भभुआ, जुलाई 3 -- दुर्गावती नदी की पुलिया की उखड़ने लगी है गिट्टी, बरसात में होगी परेशानी दो जिलों को जोड़ती हैं सबार के पास सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित पुलिया (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की कई पुलियां बदहाल हो गई हैं। ऐसी पुलियों से होकर यात्रा करने के दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसी ही पुलिया में एक सबार के पास दुर्गावती नदी में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित पुलिया है। इससे होकर प्रति दिन छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन आते-जाते हैं। इस पुलिया का उपरी भाग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें छोटे-छोटे गड्ढे उभरने लगे हैं, जिसमें वर्षा का पानी भर जाता है। गिट्टी भी उखड़ने लगी है। इस कारण पुलिया का सरिया दिखाई दे रहा है। जलजमाव होने से पुलिया से पानी का रिसाव होता है। पुलिया के उपर में दिख रहेसरिया से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई ...