हापुड़, जनवरी 12 -- क्षेत्र के गांव आलमनगर के जंगल में स्थित रजवाहे की पुलिया से टकराने पर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक क्षेत्र के गांव पसावड़ा में एक दफीने में शामिल होने के लिए आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर के कांचरोड़ निवासी फुरकान ने बताया कि उसके पिता फिरोज अली 55 वर्ष क्षेत्र के गांव पसावड़ा में एक दफीने में शामिल होने के लिए आए थे। वहां से दफीने की नमाज अता करने के बाद घर के लिए लौट गए, लेकिन घर नहीं पहुंचे परिवार के लोगों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। फुरकान की तहरीर पर पुलिस ने फिरोज के फोन नंबर की लोकेशन की जांच कराई तो उनकी लोकेशन क्षेत्र के गांव आलमनगर के जंगल में पाई गई। पुलिस लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची तो देखा कि फिर...