बदायूं, अगस्त 6 -- वजीरगंज-बिल्सी मार्ग पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो नियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार वृद्ध की मौत हो गई। चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर निवासी नरेश चंद्र शर्मा 60 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश शर्मा सुबह नगर के अंबियापुर चौराहे से ऑटो में सवार होकर अपने गांव को जा रहे थे। जैसे उनकी टेंपो गांव के निकट छुईया की पुलिया के पास पहुंचा। तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित हो गया और पुलिया से टकरा गया। जिसमें सवार नरेश चंद्र शर्मा के सिर और पैर में गंभीर चोट लग गई। साथ ही चालक पुष्पेंद्र पुत्र सुरेश चंद्र निवासी आसपुर थाना आंवला भी घायल हो गया। आननफानन में दोनों घायलों को नगर के सीएचसी लाया गया। जहां उनकी प्रा...