शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- तिलहर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों मे बाइक सवार पुलिया से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पूरी रात युवक पुलिया के पास खाई में पड़ा रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। क्षेत्र के टाह बनारस गांव के अजयकुमार यादव ने बताया कि उनका 32 वर्षीय भतीजा मुकेश यादव तिलहर में चल रहे जल निगम निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मजदूरी करके वह बाइक से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में फतेहपुर गैसरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर उसकी बाइक पुलिया से टकरा गई और वह घायल होकर बाइक सहित खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो उन्होंने भतीजे की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने उसे पुलिया के पास खाई में पड़ा हुआ ...