गंगापार, मई 24 -- थाना क्षेत्र के बढ़वारी बेलन मुख्य नहर पर बनी पुलिया से शुक्रवार देर रात साथी के साथ बाइक से पास के एक गांव में बारात जा रहा युवक अनियंत्रित होकर टकराकर बहती नहर में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। जानकारी पाकर रात में ही पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से बहते पानी में डूबे युवक की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह गोताखोरों की टीम ने नहर में पत्थर के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। 30 वर्षीय पिन्टू आदिवासी पुत्र रामसखा आदिवासी निवासी चांदी शनिवार देर रात गांव के ही दिनेश आदिवासी पुत्र देवनारायण आदिवासी के साथ बाइक से बरहुला गांव एक बारात में जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह बेलन मुख्य नहर के बढ़वारी गांव क...