सोनभद्र, जनवरी 23 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसौना में गुरुवार की रात अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घोरावल के घुवास से परसौना अपने घर जा रहे थे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव निवासी 20 वर्षीय सतीश मिश्रा पुत्र अवधनाथ मिश्रा गांव के ही रामराज के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घुवास गांव से अपने घर परसौना जाने के लिए के लिए निकले। सतीश मिश्रा के घर से पहुंचने से 300 मीटर पहले सड़क पर अचानक पशु सामने आ गया, जिस कारण से बाइक अनियंत्रित होकर बगल में पुलिया से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। डाक्टरों ने सतीश...