लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के अजान चौकी अंतर्गत ग्राम सुहेला में पुलिया से बाइक टकराने पर एक युवक पानी भरे नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्राम खुर्दा निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र तेजराम गुरुवार सुबह रोजाना की तरह गोला एक सिम पोर्ट करने वाली दुकान पर काम करने गया था। देर रात घर लौटते समय ग्राम सुहेला के पास पुलिया पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर के बाद वह पास के पानी भरे नाले में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। वह रात भर वहीं पड़ा रहा। किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रो...