कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और नहर में पलट गई। हादसे में बाइक सवार श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। करारी के मीरापुर गांव का 40 वर्षीय ओम प्रकाश यादव पुत्र जयकरन मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह वह इलाके के लहना गांव में रहने वाले अपने साथी श्रमिक विजय पुत्र मखंचू लोधी के साथ बाइक से कहीं मजदूरी करने जा रहा था। करारी थाना क्षेत्र के पंवारा गांव स्थित सरकारी नलकूप के समीप अचानक सामने किसी मवेशी के आने पर इनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराते हुए नहर में पलट गई। हादसे में ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसका साथी विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद...