मऊ, मई 23 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के जामडीह के समीप शुक्रवार की सुबह करीब साढे 6 बजे बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार दूल्हे के िरश्तेदार समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पांचों घायलों को उपचार के िलए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दूल्हे के िरश्तेदार 37 वर्षीय चन्द्रमोल त्रिपाठी की मौत हो गई। जब िक घायल चार लोगों को उपचार के िलए िजला अस्पताल रेफर कर िदया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है। गोरखपुर जनपद के बॉसगाँव थाना क्षेत्र के तिघरा गांव से बीते गुरुवार को बलिया जिले के बेल्थरा में बारात गई थी। जहां बारात ...