सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग पर रविवार रात कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार महिला और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। वहीं दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। जनपद शामली के थानाभवन निवासी नेहा (35) पत्नी रामकुमार रविवार को सहारनपुर में हसन चौक निवासी सहेली से मिलने आई थी। रात में नेहा ने अपने घर जाने के लिए कार बुक की। शहर की आशीर्वाद कॉलोनी निवासी सक्षम (21) पुत्र राजेश कार लेकर पहुंचा और नेहा को लेकर थानाभवन के लिए चल दिया। वह जब कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग पर पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया में टकरा...