अररिया, फरवरी 18 -- कुसियारगांव आजमनगर वार्ड दो निवासी के रूप में हुई पहचान नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा शव, घरों में मचा कोहराम अररिया, वरीय संवाददाता अररिया-पूर्णिया एनएच के समीप रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज साइट के पास रविवार की देर रात सीमेंट की पुलिया से टकराकर 21 वर्षीय बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सोमवार की सुबह पुलिया के नीचे जब लोगों ने युवक का शव देखा तो हल्ला किया। घटना स्थल के पास ही युवक का क्षतिग्रस्त बाइक मिला। इधर युवक का शव मिलते ही इलाकें में सनसनी फैल गयी। कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक की पहचान पास के कुसियारगांव आजमनगर वार्ड दो निवासी ठाकुर पासवान उर्फ सिकंदर पासवान का बेटा सन्नी पासवान के रूप में हुई। घटना के बाद मृतक के घरों में कोह...