मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ/हापुड़। हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में चितौली रोड पर पुलिया से रविवार शाम मेरठ के सर्राफा व्यापारी की कार टकरा गई। हादसे में कार में सवार परिवार घायल हो गया और व्यापारी की पत्नी, तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मेरठ में सोहराब गेट निवासी सर्राफा कारोबारी अख्तर परिवार के साथ कार में सवार होकर हाफिजपुर थाना क्षेत्र में चितौली रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर लौटते वक्त चितौली रोड पर बैंक्वेट हॉल के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मद...