हापुड़, नवम्बर 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में चितौली रोड पर पुलिया से टकराकर कार सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मेरठ के सोहराब गेट निवासी अख्तर परिवार व अन्य लोगों के साथ कार में सवार होकर हाफिजपुर थाना क्षेत्र में चितौली रोड पर स्थित एक बैक्वट हाॅल में शादी समारोह में आ रहे थे। जैसे ही वह चितौली रोड पर बैक्वट हाॅल के पास पहुंचे तो कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे होते ही कार में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हाफिजपुर प्रवीन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती...