कुशीनगर, अगस्त 11 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के नरहरिया गांव निवासी विक्रम, मोहन व सोहन ने एसडीएम व सिंचाई विभाग को पत्र देकर गांव के दो लोगों के ऊपर नहर पर अतिक्रमण और जल निकासी बंद करने काआरोप लगाया है। उन्होंने कहा है जल निकासी बंद होने से जल जमाव हो रहा है, जिससे जल जनित रोग व फसल बर्बाद होने की संभावना है। उन्होंने पत्र में लिखा है की हम लोगों के खेत व घर के बगल में जल निकासी और सिंचाई के लिये दो दशक पुराना पुलिया है, जिससे खेतों में अतिरिक्त जल होने पर जल निकासी हो सके। पुलिया को गांव के ही दो लोगों ने दो माह से अवैध रूप से बंद कर नहर की जमीन पर झोपड़ी डाल कर पक्का निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिया का मुंह बंद होने से जल जमाव हो रहा है, जिससे जल जनित बीमारियों के संक्रमण के साथ ही खेतों में लगातार पानी लगने स...