भभुआ, नवम्बर 12 -- शहरवासी काफी दिनों से पुलिया के चौड़ीकरण कराने की कर रहे मांग बोल शहरवासी, सिंचाई विभाग व नगर परिषद प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के अष्टभुजी चौक पर स्थित पहाड़िया दाईं नहर की पुलिया सकरी होने के कारण यहां आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इस पुलिया से होकर गुजरने वाले वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है, जिससे राहगीरों, चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटेल चौक और जयप्रकाश चौक पर अक्सर जाम रहने के कारण चैनपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक बिजली कॉलोनी होते हुए अष्टभुजी मोड़ से मोहनियां की ओर निकलते हैं। नहर पर बनी पुलिया इतनी संकरी है कि दो वाहन एक साथ पार नहीं कर पाते, जिससे यातायात बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों प्यारे लाल व श्याम सुंदर बताते हैं कि पु...