मिर्जापुर, अगस्त 8 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बबुरा-अकोढ़ी मार्ग पर गुरुवार की पुलिया पार करने के दौरान मोपेड चालक बाल-बाल बच गया जबकि हाथों से छूटी मोपेड बाढ़ के पानी में बह गई। छनवर के सीवान कर्णावती नदी के पानी में डूबा हुआ है। बबुरा निवासी 15 वर्षीय किशोर शिव अवतार सरोज पुत्र लालबहादुर मोपेड से अकोढ़ी जा रहा था। दोनों गावों के मध्य पुलिया पार करने के दौरान तेज धारा के चलते मोपेड हाथ से छूट गई। चालक ने तैरकर किसी तरह से अपनी जान बचाई जबकि उसकी मोपेड पानी के तेज बहाव में बह गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...