बिजनौर, मार्च 4 -- चांदपुर क्षेत्र के कराल मार्ग पर रात्रि में गुलदार दिखाई देने से राहगीरो में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। लगातार क्षेत्र में गुलदार का आतंक है। किसान भी भयभीत है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कांबिंग की गई। गुलदार वहा से फरार हो गया। सोमवार को चांदपुर कराल मार्ग पर देर रात राहगीर अपनी गाड़ी से घर को और जा रहे थे कराल मार्ग पर एक पुलिया पर गुलदार दिखाई दिया। जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गुलदार दिखाई देने से राहगीरो व किसानो मे दहशत का माहौल है। पांच दिन पूर्व क्षेत्र के गांव चौंधेड़ी में एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया था महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास पिंजरे लगा दिए थे। वन विभाग द्वारा जंगल में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। लगातार गुलदार की...