मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- छजलैट ब्लाक में तेलीपुरा से फोल्डा पट्टी गांव तक सड़क निर्माण के दौरान पुरानी पुलिया पर सड़क बनाने का मामला सामने आया है। सड़क बना दी गई पर जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया। इससे जल भराव हो गया और फसलों को भी नुकसान हुआ। मंडलायुक्त ने आईजीआरएस में किसान की शिकायत की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन को पत्र भेजकर कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और इसके इंजीनियरों पर कार्रवाई की संस्तुति की है। मंडलायुक्त के समक्ष काले सिंह ने इस मामले की शिकायत की थी। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि किसान की शिकायत पर उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी व अपर आयुक्त द्वतीय की टीम बना कर जांच करवाई। जांच आख्या के अुसार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) को पुलिया न बनाने की वजह से जल निकासी ठप होने का दोषी माना गया। विशेष स...