घाटशिला, अक्टूबर 5 -- चाकुलिया। चाकुलिया के नया बाजार स्थित सुभाष चौक पर गलत तरीके से बनी पुलिया परेशानी का कारण बन गई है। शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे एक 12 चक्का ट्रक चाकुलिया से गुजरने के दौरान नया बाजार पुलिया पर फंस गया। जिसके चलते 12 घंटे से अधिक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगभग ठप रही। दरअसल नवनिर्मित पुलिया की ऊंचाई सड़क से करीब 1 फीट अधिक कर दी गई है। जिसके चलते वाहन इस पर चढ़ने के बाद टंग जाते हैं। यही हाल इस ट्रक का हुआ। प्रयास के बावजूद ट्रक को नहीं निकाला जा सका। उल्टे निकालने के क्रम में ट्रक के कई कल पुर्जे खराब हो गए। इसकी मरम्मत में भी अच्छा खासा समय निकल गया। जेसीबी के सहारे ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था, उससे नवनिर्मित सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार को पूरे दिन ट्रक को निकालने का प्रयास चला रहा। मशक्क...