लातेहार, दिसम्बर 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के चमरडीहा- लंका - मंगरा तक करोड़ो रुपये के सड़क निर्माण के लिए पुलिया के कलवर्ट निर्माण में तीन प्रकार का सीमेंट लगाया जा रहा है। उनमे से बेहतर क्वॉलिटी के कौन सीमेंट है,और तीन प्रकार के सीमेंट से किस मंशा से निर्माण कराया जा रहा है, इस पर भी सवाल उठने लगा है। बताया जाता है कि शुरू में एसीसी इसके बाद डालमिया और अब जंगरोधक सीमेंट से पुलिया के कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने उनमे से बेहतर क्वॉलिटी के ही सीमेंट से पुलिया निर्माण कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। सड़क निर्माण कार्य के सहायक अभियंता को इससे अवगत करा दिया गया है। कहा कि सब सीमेंट ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...