अमरोहा, अगस्त 3 -- पीडब्ल्यूडी की सड़क पर पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को भारतीय किसान यूनियन आंबेडकर पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व मानक अनुसार पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की। जानकारी के मुताबिक उझारी-बुरावली मार्ग पर गांव फत्तेपुर खादर में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क पर पुलिया का निर्माण हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी का आरोप है कि पुलिया निर्माण में सीमेंट, सरिया व ईंट घटिया किस्म की लगाई जा रही हैं। आशंका जताई कि धन की बंटरबाट के लिए ऐसा किया जा रहा है। कहा कि घटिया सामग्री से बनी पुलिया कुछ दिन बाद ही टूट जाएगी। मौके पर विरोध-प्रदर्शन कर पुलिया निर्माण में मानक के मुताबिक सामग्री लगाने की मांग...