धनबाद, सितम्बर 27 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जामाडोबा वाटरबोर्ड प्लांट जाने वाली मुख्य सड़क पर पुल निर्माण कार्य की शिकायत करने के बाद भी विभागीय जांच नही हुई है। जिसके कारण आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगो ने बताया कि बहुत दिनों के बाद पुल का काम शुरू हुआ है। जिसके बाद भी घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में अगर कोई कार्यस्थल पर जाता है तो उसको फ़ंसाने की धमकियां दी जाती है। स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त और स्थानीय पार्षद जय कुमार को लिखित रूप से दिया है। लोगों ने बताया कि जीतपुर कोलियरी रोड से नाला निर्मण चल रहा है और जामाडोबा वाटर प्लांट जाने वाली सड़क पर दो स्थानों पर पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे दामोदर नदी का बालू आनन फानन में लगाया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण दुर्...