बदायूं, नवम्बर 9 -- नगर के वार्ड संख्या तीन की पुलिया लंबे समय से टूटी होने से वार्डवासियों में आक्रोश है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को रोजाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शीघ्र पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की है। वार्ड निवासी सचिन का कहना है कि इस पुलिया से रोजाना स्कूली बच्चे व लोग बाजार व कामकाज के लिए गुजरते हैं। पुलिया के टूटने से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से दिक्कत हो रही है। दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिया टूटी होने के कारण नालियों की सफाई भी उचित ढंग से नहीं हो पाती है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि पुलिया के निर्माण को लेकर वह कई बार नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस मौके पर चंद्रकि...