गाजीपुर, मई 20 -- गाजीपुर। नेशनल हाईवे 124 डी पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझाकर शांत कराया। कोतवाली भुड़कुड़ा क्षेत्र के चौजा खास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार शाम छह बजे हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था है कि पुलिया के अभाव में बरसात के दौरान पूरा गांव जलमग्न हो जाता है। उन्होंने इस समस्या को लेकर पहले भी सीएम पोर्टल समेत कई उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया था। नेशनल हाईवे विभाग ने पुलिया निर्माण की अनदेखी से गड्डों में गिरकर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। जाम के दौरान राहगीरों को खेतों की उबड़-खाबड़ पगडंडियों से होकर गुजरना पड़ा। मंझनपुर कला चौकी प्रभारी राजमणि सरोज और पीआरबी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को...