नैनीताल, अक्टूबर 13 -- भवाली। ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) के खूपी क्षेत्र में उतीस का पेड़ गिराए जाने पर वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर पेड़ गिराया गया, उसके पास वर्षों पुराना जल स्रोत स्थित है, जिससे यात्री पानी पीते हैं। उनका कहना है कि उतीस का पेड़ जल स्रोत के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता था। पेड़ गिरने से अब जलस्रोत को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन कार्की ने बताया कि खूपी क्षेत्र में एनएच की ओर से पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन से कार्य करते समय उतीस का एक पेड़ गिर गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर एनएच प्राधिकरण पर जुर्माना लगाया जाएगा।

हि...