हमीरपुर, जनवरी 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। ककरऊ गांव में पुलिया निर्माण हुए बगैर आरसीसी पड़ने से जलभराव की समस्या पैदा हो जायेगी। पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कुरारा विकासक्षेत्र के ग्राम ककरऊ निवासी रवि दीक्षित, संतोष, वशीर, शिवम सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, कमल, शिवेंद्र सिंह, मोहित सिंह आदि ने दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम प्रधान रामलखन यादव ने गांव में आरसीसी सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण को लेकर गांव में सामग्री डलवाई थी। लेकिन सिर्फ आरसीसी सड़क का निर्माण करा रहें है। जबकि पुलिया निर्माण पहले कराना चाहिए। जिससे उनके घरों में बरसात का पानी ना भर सकें। इस बावत उन्होंने विरोध किया तो ग्राम प्रधान और इंजीनियर अंजली मिलकर गांव में पड़ी निर्माण सामग्री को पड़ोसी ग...