गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर गांव के पास सिधौना बिहारीगंज मार्ग (गोमती डाइवर्जन मार्ग) पर क्षतिग्रस्त पुलिया के पुन: र्निर्माण का कार्य कछुए की गति से होने के कारण क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे लोगों को दस किलोमीटर अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है। आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर जर्जर पुलिया को ध्वस्त कर करीब 2 करोड़ की लागत से नई पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है। इसके चलते इस मार्ग पर आवागमन ठप होने के कारण छोटे-बड़े वाहनो को औड़िहार होकर 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे समय की बर्बादी के साथ ही ईंधन का अनावश्यक खर्च भी लोगों को उठाना पड़ रहा है। सिधौना-बिहारीगंज मार्ग से हजारों लोग वाराणसी, गाजीपुर तथा जौनपुर व आजमगढ़ की ओर...