बोकारो, दिसम्बर 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पुलिया निर्माण कराने की मांग शीर्षक से 28 दिसंबर रविवार को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के बाद सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्द निषेद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए एन एच ए आई के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना नही करना पड़े। मंत्री ने लिखे पत्र में कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत कार्यान्वित कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे के फेज टू में बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड अधीन चरगी से पेटरवार के बीच प्रवाहित अम्बागढ़ा नदी के नजदीक पुलिया निर्माण हेतु प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाय। क्या है मामला: भारत माला परियोजना फेज टू के तहत कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे सड़क प...