बक्सर, नवम्बर 28 -- परेशानी चौक से आगे बक्सर रोड में बड़े वाहनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा है निर्माणाधीन पुलिया के किनारे से किसी तरह से बाइक सवार आ जा रहे हैं ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। वैसे तो नगर पंचायत के स्थानीय चौक पर सड़क जाम की समस्या पहले से ही चली आ रही है। लेकिन, अभी शिव मंदिर रोड के चौड़ीकरण के लिए चौक से सटे बक्सर रोड में बनाए जा रहे पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा रहने से अभी शादी विवाह के इस मौसम में जाम की समस्या रोजाना ही गंभीर हो जा रही है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरा बक्सर हाईवे से शिव मंदिर रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है। अभी इसके तहत डाकघर से चौरस्ता तक सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी तरह चौक से सटे बक्सर रोड में ...