चंदौली, जनवरी 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा विकास क्षेत्र के गोहदा से पंडुकपुर जाने वाली पुलिया निर्माण के लिये बंधी डिविजन विभाग की ओर से तोड़ दिया गया है। लेहरा मनिहरा ड्रेन में पानी आ जाने के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया है। ऐसे में पंडुकपुर, ओरवा, दिनदासपुर, सलेमपुर, कांधी सहित विभिन्न गांवों का सर्म्पक मार्ग टूट गया है। जिससे आने जाने में काफी समस्या हो रही है। स्कूली बच्चों के साथ सुबह शाम आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या हो रही है। इसके बाद भी आने जाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है। गोहदा वाया पंडुकपुर पुलिया से ओरवा, कांधी, सलेमपुर, दिनदासपुर, धरहरा, इमलाई, रानेपुर, गोपालीपुर, सिवाने, पंडुकपुर सहित विभिन्न गांवों ...