बुलंदशहर, फरवरी 22 -- औरंगाबाद। शिव कांवड़ यात्रा को लेकर एसडीएम सदर नवीन कुमार शनिवार दोपहर प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्हें मंदिर जाने वाले रास्ते की पुलिया टूटी हुई मिली। इस पर एसडीएम सदर भड़क उठे। एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर से फोन पर टूटी हुई पुलिया की तत्काल मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिए। सूचना पर सभासद रविंद्र सैनी और महेंद्र दिवाकर मौके पर पहुंचे। सभासदों का आरोप है कि कई बार टूटी पुलिया की शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। आरोप है कि कभी-कभी पुलिया की मरम्मत हो जाती है तो निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होता है, जिसके चलते कुछ दिन बाद ही पुलिया टूट जाती है। बाद में एसडीएम प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में मंदिर में पहुंचे। यहां एसडीएम ने भगवान भोले की प्राचीन शिवलिंग ...