चतरा, अक्टूबर 30 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगवां मोहल्ला चतरा को शहर से जोड़ने वाली पथ राजातालाब रोड में बन पुलिया टुटे आठ दिन हो गये, लेकिन इस ओर नगरपालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यही कारण है कि इस मुहल्ले से शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। क्योंकि इस ओर से अब स्कूल वाहन नहीं गुजर पा रहा है। जिस कारण बच्चों को पैदल ही पुल पार करना पड़ रहा है। बड़े बच्चे तो किसी तरह से टुटे पुल को पार कर जाते हैं लेकिन छोटे छोटे बच्चों को टुटा पुल पार करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में उनके अभिभावकों के द्वारा प्रत्येक दिन स्कूल तक लेजाकर छोड़ना पड़ रहा है। इस मोहल्ले से प्रत्येक दिन लगभग 200 से 300 स्कूली बच्चे जिला मुख्यालय स्थित शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। पुल टुट जाने...