गंगापार, नवम्बर 13 -- हंडिया थाना क्षेत्र के डिघरी गांव में ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया पार करते समय नीचे गिर गई। हादसे में चालक ट्रैक्टर की स्टेयरिंग में फंस गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे हंडिया कोतवाल व स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उतरांव थाना क्षेत्र के दिघोटा गांव निवासी 35 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र रामधारी हंडिया के शाहीपुर गांव स्थित प्रकाश ईट उद्योग में ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह वह डिघरी गांव में ईंट लेकर जा रहे थे। उनके ट्रैक्टर के आगे दो ट्रैक्टर चल रहे थे। गांव के बाहर स्थित नहर की पुलिया से दो ट्रैक्टर पुलिया को पार करके बाहर निकल गए। जैसे ही दि...