मेरठ, जून 27 -- मेरठ-मवाना रोड स्थित आबू नाला-2 के ऊपर बनी कसेरुखेड़ा पुलिया के चौड़ीकरण में आड़े आ रही 33 केवी विद्युत लाइन को पीवीवीएनएल हटाएगा। विद्युत लाइन हटाने के लिए 28 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर मेडा को सौंप दिया है। मेडा जल्द ही एस्टीमेट का पैसा पीवीवीएनएल के खाते में जमा कराएगा। इसके बाद लाइन हटते ही पुलिया चौड़ीकरण का काम और तेज हो जाएगा। मेरठ-मवाना रोड चौड़ीकरण में आबू नाला 2 की पुलिया को भी चौड़ा किया जा रहा है ताकि यातायात को सहूलियत हो। मेरठ विकास प्राधिकरण 1.5 करोड़ रुपये की लागत से पुलिया का चौड़ीकरण कर रहा है। पुलिया के दोनों तरफ स्ट्रक्टचर तैयार हो गए हैं। जल्द ही इस पर लेंटर डाला जाएगा। वहीं पुलिया के चौड़ीकरण में पीवीवीएनएल की 33 केवी की विद्युत लाइन आड़े आ रही है। मेडा ने इस लाइन को हटाने के लिए पीवीवीएनएल को कहा था...