रुद्रपुर, जनवरी 31 -- दिनेशपुर। आनंदखेड़ा नंबर एक गांव के पास कागरसेन नदी पर बनी वर्षों पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर लोक निर्माण विभाग ने इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया है। पुलिया पर इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है। इससे लोगों के साथ इस मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों व स्थानीय ग्रामीणों को संपर्क मार्गों से होकर गुजरना पड़ रहा है। दिनेशपुर-जाफरपुर मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनों को मोहनपुर-खानपुर संपर्क मार्ग होते हुए जाफरपुर मार्ग पर आना पड़ रहा है। मार्ग पर चलने वाले थ्री व्हीलर चालकों ने लोनिवि से पुलिया के पास कच्चा वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...