गया, जून 24 -- गया-डीडीयू रेल सेक्शन के एएन रोड स्टेशन पर आरआरआई का कार्य को पूरा करने व फेसर स्टेशन के पास पुलिया का स्लैब बदलने का कार्य किया गया। इस कार्य को पूरा कराने के लिए मंगलवार को शाम चार बजे से सात बजे तक चार घंटे तक मेगा ब्लॉक लिया गया। मेगा ब्लॉक के कारण रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से चली। इस ट्रेन का लेट परिचालन के कारण गया जंक्शन पर यात्री काफी परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि डीडीयू-गया-धनबाद रेल सेक्शन पर 160 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर रेल ट्रैक का पुलिया और स्टेशन पर ऑटोमेटिक सिंगल प्रणाली को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से की जा रही है। इसी के तहत अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया। साथ...