चंदौली, अप्रैल 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चतुर्भुजपुर-अमावल मार्ग पर स्थित पुलिया के समीप गड्ढा हो जाने से आवागमन करने वाले लोगों के लिये दुर्घटना को दावत दे रहा है। आए दिन लोग इसमें फंसकर गिर रहे है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। चतुर्भुजपुर स्थित माइनर पर बनी पुलिया करीब 6 माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया के स्लैब धस चुका है। इससे सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है। अमावल कि ओर से आने वाले वाहन चालकों को गड्ढा नीचे होने की वजह से दिखाई नही दे रहा है। जिससे वाहन चालक गड्डे में फसकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीण बच्चा सिंह,घनश्याम सिंह,पनारू सिंह ने बताया पुलिया धस जाने से अब बड़े वाहन नही निकल पा रहे। वही बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। रात ...