बाराबंकी, अप्रैल 28 -- निन्दूरा। ठेकेदार की लापरवाही राहगीरों पर भारी पड़ रही है। कई महीनों से निर्माणाधीन पुलिया लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हर रोज पुलिया पर हजारों वाहन निकलते हैं। लेकिन पुलिया पर रोड नहीं बनाई गई है। ठेकेदार द्वारा अधूरे कार्य पूरे नहीं कर रहे हैं जिसके चलते पास पड़ोस के दुकानदार उड़ रही धूल से परेशान है। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज से बाबागंज मार्ग पर हुए चौड़ीकरण को लेकर महीनों पहले कस्बा टिकैतगंज स्थित रोड पर पुलिया बनाकर आवागमन चालू कर दिया गया। दूसरी साइड की पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा पुलिया पर दोनों ओर रोड नहीं बनाई गई। जिसके चलते लोगों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर लोग पुलिया पर ही गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सुबह से लेकर शाम तक पुलिया से निकलते...