मुंगेर, जुलाई 26 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत सरकार भवन स्थित पुलिया के पास गंगा के पानी में स्नान के दौरान डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक दिलीप मंडल का 12 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार था। मृतक के पिता दिलीप मंडल ने बताया कि उनका बेटा बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था। वापस नहीं लौटने पर खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह रतनपुर पंचायत सरकार भवन स्थित पुलिया के पास पानी से ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक मध्य विद्यालय रतनपुर में छठे क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...