जमुई, जुलाई 4 -- सोनो, निज संवाददाता बुधवार रात से गायब 50 वर्षीय व्यवसायी की लाश गांव के बगल के एक पुलिया के नीचे से बरामद हुई है। मृतक थाना के भरतपुर गांव के शिवन यादव बताया गया है। लाश बरामद होते ही परिजनों द्वारा हत्या का आशंका जाहिर करते हुए अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग को खपरिया चौक के पास जाम कर दिया।सड़क जाम की सूचना पर सीओ सुमित कुमार आशीष व एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुँचकर परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया तथा आवश्यक कार्यवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेजा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार देर शाम बाइक से घर से निकला लेकिन लौट कर घर नहीं आया। परिजनों द्वारा संभावित स्थानों पर खोजबीन भी ...