कन्नौज, सितम्बर 10 -- मानीमऊ,संवाददाता। मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी अंतर्गत मगरहा पुलिया के पास हुआ, जहां बाइक बेकाबू होकर पानी से भरे पुलिया में जा गिरी। बाइक के नीचे दबने और पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव निवासी वीरू कटियार (21) पुत्र मुन्नू कटियार अपने रिश्तेदार सोनू के साथ बाइक से हरदोई जिले के मल्लावां गया था। सोनू अपने भाई रजुल्ले की तलाश में गया था, लेकिन रजुल्ले के न मिलने पर वह अकबरपुर मल्लावां में रुक गया, जबकि वीरू मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाइक से वापस नेरा लौट रहा था। कन्नौज मल्लावां मार्ग पर मगरहा पुलिया के पास बाइक बेकाबू होकर पानी भरे गड्ढे में बाइक फिसल गई और वीरू बाइक समेत पानी में गिर गया। राहगीरों ने पानी म...