उन्नाव, अप्रैल 23 -- शुक्लागंज, उन्नाव। मंगलवार रात उन्नाव से शुक्लागंज की ओर आ रही एक अनियंत्रित टेंपो मंगलवार देर रात श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के सामने पुलिया के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। घटना में उसमें बैठी पांच सवारियां घायल हो गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले बलवीर अपनी पत्नी रानी देवी, गोले, संगीता व माखी थाना क्षेत्र के रूपउ निवासी रंजीत उन्नाव से टेंपो में बैठकर शुक्लागंज किसी काम से जा रहे थे। टेंपो रात करीब साढ़े दस बजे फोरलेन स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास पहुंची। इस दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क पर पलट गई। टेंपो पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना देख आसपास के लोग...