कुशीनगर, सितम्बर 24 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के महूई बुजुर्ग से मंझरिया गांव को जाने वाली सड़क के अमरपुर नैका छपरा माइनर पर महूई बुजुर्ग गांव के पास बनी पुलिया की रेलिंग नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे दर्जनों गांवों के ग्रामीण पैदल, साइकिल, दो पहिया व चार पहिया वाहन से आते जाते हैं। पुलिया की रेलिंग नहीं होने दुर्घटना होने से भय बना रहता है। ग्रामीण शशिकांत ओझा, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, रामकिशोर पटेल ,लालबहादुर आदि का कहना है कि पुलिया के रेलिंग नहीं होने से दुर्घटना का भय बना रहता है। इस संबंध में अवर अभियंता सिंचाई विभाग कसया दीपक कुमार का कहना है कि माइनर पर जहां भी पुलिया का रेलिंग टूटा है। उसे ठीक कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...