कानपुर, नवम्बर 12 -- झींझक,संवाददाता। क्षेत्र की जुरिया माइनर के पुलिया की बाउंड्री टूटी होने से आए दिन वाहन सवार माइनर में गिरकर चुटहिल हो रहे है। सिंचाई विभाग द्वारा टूटी बाउंड्री की शिकायतों के बाद भी नहीं बनाने से आवागमन करने वाले लोग बड़े हादसे का अंदेशा जता रहे है। नगर से होकर गुजरी निचली राम गंगा नहर शाखा इटावा से अकारू माइनर व जुरिया माइनर से किसानों की खेती के लिए पानी छोड़ा जाता है। जुरिया माइनर के ऊपर बनी पुलिया का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में किया गया था। पुलिया निर्माण के समय वाहनों की संख्या बेहद कम थी । इसके कारण सब्जी मंडी व खम्हैला आदि गांवों को जाने वाली सड़क की चौड़ाई काफी कम है। चौड़ाई कम होने से चार पहिया वाहन बड़ी मुश्किल से संचालित हो पाते है। एक साथ दो वाहनों के गुजरने से अक्सर बाइक सवार गिरकर जख्मी होते है। सिंचाई विभाग...