सिद्धार्थ, जून 8 -- बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती-डुमरियागंज स्टेट हाईवे पर बसे जबजौवा गांव के पास एक कॉलेज गेट के सामने पुलिया की रेलिंग पिछले चार साल से दोनों तरफ टूटी हुई है। यह टूटी रेलिंग हादसे को दावत दे रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे रात के अंधेरे में गुजरने वाले वाहनों को दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। इससे आसपास के लोग परेशान हैं। क्षेत्र के इमामुद्दीन, शौकत अली, आरज़ू, आमिर, निज़ाम, मनोज कुमार, आबिद अली, अमरजीत आदि का कहना है कि चाल साल से जबजौवा गांव के डिग्री कॉलेज गेट के सामने बनी पुलिया की दोनों तरफ की रेलिग टूटी हुई है। इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे रात के समय बारिश के बीच सड़क पर चलने वाले वाहन चालक को पुलिया की ट...