आजमगढ़, मई 26 -- लालघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में मछली मंडी के समीप बनी पुलिया की रेलिंग टूटने से हमेशा दुघर्टना की आंशका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया। लेकिन इस समस्या को लेकर अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जीयनपुर बाजार के मुख्य मार्ग पर मछली मंडी की समीप पुलिया का निर्माण कराया गया है। उक्त पुलिया के समीप एक माह पहले ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिससे पुलिया पर बने रेलिंग टूट गई है। रेलिंग की आधी से ज्यादा ईंट गायब हो गई है। सड़क घुमावदार होने के कारण पुलिया पर रेलिंग न होने से हमेशा दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। नगर के दीपक गुप्ता, मनीष चौरसिया, पुरूषोतम यादव, डब्लू गुप्ता आदि ने पुलिया की क्षतिग्रस्त रेलिंग को बनवाने के लिए प्रशासन ...