रुद्रपुर, जुलाई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 10 में नगर निगम की ओर से नाली-नालों की सफाई के दौरान पुलिया को तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने जल्द पुलिया की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को वार्ड नंबर 10 के लोगों ने बताया कि उन्होंने चंदा एकत्र कर पुलिया का निर्माण कराया था, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव से लोगों को राहत मिल सके। लेकिन विगत दिनों निगम की टीम ने इस पुलिया को तोड़ दिया है। इससे गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है। साथ ही लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही नगर निगम ने पुलिया की मरम्मत नहीं कराई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, अंकित गुप्ता, बंटी, शैलेंद्र, कनक मंडल, नरेश रस्तोगी, मुन्नी देवी, सुखवीर स...