कुशीनगर, फरवरी 15 -- कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के पिपरा कनक से चैनपट्टी गगलवा होकर परसौनी खुर्द जाने वाली मार्ग पर मीर माइनर पर बनी पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के चलते कई बाइक सवार गिर कर चोटिल भी हो चुके है। फिर भी विभाग अभी तक क्षतिग्रस्त रेलिंग की जीर्णोद्धार नहीं कराया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस मार्ग से एक दर्जन गांव के लोगों का आवाजाही रहती है और इस सड़क को मीर माइनर पार करती है। इस पर पुलिया का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया है। पुलिया के दोनों तरफ की रेलिंग दो वर्ष से टूट गयी है, जिससे पुल व सड़क दोनों दूर से समतल देखते हैं। पुलिया के पास हल्का सा मोड़ होने के चलते अक्सर बाइक सवार चकमा खा जाते हैं और माइनर में गिर जाते हैं। घने कोहरे के कारण जनवरी माह में एक स्कूली वैन बच्चों सहित उस माइनर में गिरने से बाल...