बहराइच, नवम्बर 24 -- महसी , संवाददाता । विकास खंड महसी के ग्राम सिपहिया प्यूली गांव के बाहर पश्चिम एक इंटरलॉकिंग सड़क पर स्थित पुलिया बेहद खतरनाक है। इसमें गड्ढा इतना गहरा है कि किसी राहगीर के गिर जाने के बाद जान जाने का भी जोखिम भी बरकरार है। दो माह पूर्व इसी में मोटरसाइकिल सहित गिरे युवक की बाल बाल जान बची थी। महसी के ग्राम सिपहिया प्यूली निवासी सत्य प्रकाश बाजपेई, निरंजन लाल, विनोद कुमार मिश्रा, अक्षय कुमार मिश्रा, रुद्र प्रकाश त्रिपाठी, उद्धव कुमार बाजपेई सुरेंद्र कुमार दीक्षित सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के बीच में स्थित तालाब के कारण गांव दो धड़ों में बंटा है। गांव के उत्तर तालाब के उसपार तकरीबन 25% आबादी यानी 250 परिवार निवास करता है। जिसका गांव के इसपार व मुख्य संपर्क मार्ग तक आने जाने के लिए यही एक मात्र इंटरलॉक...