आगरा, मई 24 -- आगरा शमसाबाद रोड से गुजरने वाले शहरवासियों को जलभराव की समस्या से बड़ी राहत मिली है। शमसाबाद रोड पर डबल पेट्रोल पंप के पास स्थित नाले की पुलिया को नगर निगम ने साफ करा दिया है। पिछले कई माह से यह पुलिया चोक थी, जिससे राजाराम की बगिया से लेकर राजपुर तक विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो रहा था। नगर निगम ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीवर जेट मशीन, मड पंप और सफाई कर्मचारियों की टीम को लगाया। घंटों चली सफाई प्रक्रिया के बाद पुलिया को पूरी तरह खोल दिया गया, जिससे पानी की निकासी अब सुचारू होने लगी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिया में भारी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक, मिट्टी और मलबा जमा हो गया था, जिसे हटाने में विशेष उपकरणों की सहायता लेनी पड़ी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के दौरान यह क्षेत्र तालाब बन जाता था, जिससे न ...